Kamran Akmal Demands PCB Chairman Regisnation: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन (PCB Chairman) मोहसिन रजा नकवी को जमकर लताड़ लगाई है. अकमल ने यह तक कह दिया है कि अगर पाक टीम अगले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन को सुधार नहीं पाती है तो नकवी को चेयरमैन पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि पाकिस्तान टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो टी20 के बाद वनडे सीरीज भी हार चुकी है.

Continues below advertisement

अपने यूट्यूब चैनल पर कामरान अकमल ने PCB चेयरमैन को लताड़ लगाते हुए कहा, "यह शर्मनाक है. PCB चेयरमैन को यह सोचना चाहिए, वो अगर चीजों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. आप अपनी प्रतिष्ठा पर दाग ना लगने दें. अगर आप इस्तीफा नहीं देना चाहते हैं तो टीम की हालत में सुधार लाने का प्रयास करें."

न्यूजीलैंड जाकर शर्मसार हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम का न्यूजीलैंड दौरा 16 मार्च से शुरू हुआ था. पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. पूरी टी20 सीरीज में पाकिस्तान सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाया, अंततः उसे 1-4 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. उसके बाद तीन ODI मैचों की सीरीज शुरू हुई, जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर चुका है.

Continues below advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में भी कटवा ली थी नाक

पाकिस्तान टीम का शर्मसार कर देने वाला प्रदर्शन काफी समय से चला आ रहा है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के कारण निरंतर आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. टूर्नामेंट का मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था. यहां तक कि पूरे टूर्नामेंट में उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी.

यह भी पढ़ें:

IPL में इतिहास रचने से एक विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार, बन जाएंगे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज