Wasim Jaffer On Rishabh Pant: शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहाल मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वसीम जाफर ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करना चाहिए. वहीं, ऋषभ पंत के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिलना चाहिए. साथ ही वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बताई.

'ऋषभ पंत को ओपनिंग करना चाहिए'

वसीम जाफर का मानना है कि अगर ऋषभ पंत भारतीय पारी का आगाज करते हैं तो टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत मिल सकती है. ऋषभ पंत के लिए ओपनर के तौर पर खेलना बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि पॉवरप्ले ओवर के दौरान ज्यादातर फील्डर घेरे के अंदर होते हैं, इस वजह से ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा. साथ ही उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट का उदाहरण दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि एक बार जब ऋषभ पंत 20-30 रन बना लेते हैं तो वह काफी खतरनाक बल्लेबाज हो जाते हैं.

'ऋषभ पंत भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी'

वसीम जाफर के मुताबिक, जब ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो उस पर दबाव होता है. ऐसे वक्त पर ऋषभ पंत के लिए छक्के लगाना आसान नहीं होता है. ऋषभ पंत भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ओपनर के तौर पर टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरूआत दे सकते हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में रोहित ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी

SA20 League: कालिस ने SA20 को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया इससे खिलाड़ियों को कैसे होगा फायदा