Wasim Jaffer On Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल (IPL) में अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया. वहीं, आयरलैंड (Ireland) दौरे के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपलब्ध ना हों तो फिर टेस्ट टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया जाए.

'हार्दिक पांड्या कप्तान बनाए जाने के हकदार'

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा कि हार्दिक पांड्या कप्तान बनाए जाने के हकदार हैं. लिमिडेट ओवर क्रिकेट में भारतीय चयनकर्ताओं को हार्दिक पांड्या के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हों तो कप्तान के तौर पर मेरी राय में हार्दिक पांड्या पहली च्वॉइस होने चाहिए. जाफर ने आगे कहा कि जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की उसे देखते हुए वो इस काम को काफी अच्छी तरह से करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या के तौर पर मेरी पहली पसंद हैं.

आयरलैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान

गौरतलब है कि आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम (Indian Team) का कप्तान बनाया गया है. दरअसल, भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड (England) में पांचवें टेस्ट के लिए जाएंगे. ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ENG vs NED: 11 महीने बाद वनडे मैच खेलने उतरी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, नीदरलैंड का टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला

ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए