Virender Sehwag News: पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. सहवाग अक्सर कुछ न कुछ ट्वीट पर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक अपने ट्विटर से पुराने टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड का फोटो शेयर कर फैंस से सवाल पूछा है. दरअसल, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच 2006 में खेले गए एक टेस्ट मैच के स्कोरकार्ड का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ खेल रहे हैं और दोनों खिलाड़ी बिना विकेट गंवाए 404 रन बना चुके हैं.
लोगों से पूछा सवाल
सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इसका फोटो शेयर करते हुए लोगों से एक सवाल भी पूछा है. उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा, स्कोरकार्ड को भूल जाइए, इस भारतीय 11 के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प बात है. क्या आप बता सकते हैं?” लोगों ने ट्विटर पर सहवाग के इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की. एक ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “इसमें हरभजन सिर्फ एक स्पिनर है.”
सहवाग ने इस यूज़र को रिप्लाई देते हुए लिखा, “हा हा, नहीं यार... अनिल भाई गुस्सा करेंगे... टेस्ट क्रिकेट में भारत सबसे बड़ा मैच विजेता.” इसके अलावा दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिंह अलग तरह से लिखा है.” सहवाग ने इस यूज़र का जवाब देते हुए लिखा, “हां यार, ये तो सोचा ही नहीं." इसके अलावा कई और लोगों ने इसका जवाब देने की कोशिश की.
टेस्ट क्रिकेट की तीसरी बड़ी पार्टनरशिप
इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 410 रन बनाए थे. इसमें 247 गेंदों पर 254 रन बनाए थे. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 233 गेंदों में 128 रन बनाए थे. सहवाग की इस पारी में 47 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. वहीं, द्रविड़ ने अपनी पारी में 19 चौके जड़े थे.
ये भी पढ़ें...
साल 2022 में हार ने नहीं छोड़ा टीम इंडिया का पीछा, जानिए अब तक गंवाए कितने मैच?