Rohit Sharma Retirement: भारत की टेस्ट और वनडे टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का करियर जैसे अधर में लटका हुआ है. उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीती थी, लेकिन उसके बाद 'हिटमैन' की फॉर्म लगातार गिरती रही है. उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह पक्की लग रही है क्योंकि वो 18 जनवरी को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी. अब एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि रोहित के पास करियर बचाने के लिए सिर्फ 5 महीने बचे हैं.
एक शो पर चर्चा करने के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने कहा, "रोहित और विराट को एकसाथ ना जोड़ें तो बेहतर होगा. पहले भी भारतीय क्रिकेट में ऐसा होता रहा है, जब सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ खेलते थे तो उनके प्रदर्शन का आंकलन अलग-अलग किया जाता था."
रोहित शर्मा के पास करियर बचाने के लिए 5 महीने
दीपदास गुप्ता ने आगे कहा कि रोहित शर्मा के करियर के लिए अगले 5 महीने बहुत महत्वपूर्ण होंगे. उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा के व्हाइट बॉल क्रिकेट और IPL करियर के लिए अगले 5 महीने बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे. इन टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन बहुत कुछ बयां कर रहा होगा. इसके अलावा फर्स्ट-क्लास क्रिकेट फॉर्म, फिटनेस लेवल और चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन भी बहुत मायने रखेगा. अंतिम फैसला चयनकर्ताओं के हाथों में होगा."
रोहित शर्मा की कप्तानी पर पहले ही खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उनके अंडर भारत ने पिछले 6 में से 5 टेस्ट हारे हैं. पहले न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की हार निराशाजनक रही, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने तीन मैचों में टीम इंडिया को लीड किया, जिनमें से उसे 2 मैचों में हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. रोहित शर्मा की फॉर्म का विषय चिंताजनक इसलिए है क्योंकि पिछली 15 पारियों में उन्होंने सिर्फ 10.93 के औसत से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: