एमएस धोनी के संन्यास पर आया सौरव गांगुली का अहम बयान
ABP News Bureau | 17 Sep 2019 10:19 PM (IST)
सौरव गांगुली ने कहा है कि धोनी संन्यास ले या खेलें इसका फैसला हम सभी चयनकर्ता और टीम के कप्तान पर छोड़ देना चाहिए.
भारतीय क्रिकेट टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. धर्मशाला में खेला जाने वाला सीरीज़ का पहला मैच बारिश में धुल गया था. लेकिन इस सीरीज़ में जिस एक बात की कमी भारतीय फैंस को खलेगी वो है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज एमएस धोनी का सीरीज़ का हिस्सा ना होना. दरअसल ऐसा नहीं है कि वेस्टइंडीज़ सीरीज़ की तरह ही धोनी ने खुद को इस सीरीज़ से बाहर रखा है. बल्कि युवाओं को अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के नज़रिये से मौका देने की वजह से धोनी टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में क्रिकेट के कई जानकारों का ऐसा मानना है कि धोनी का क्रिकेटिंग करियर अब खत्म हो गया है. जबकि कई ऐसा भी मानते हैं कि धोनी अब भी टीम के लिए अपना योगदान दे सकते हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि इसका फैसला हम सभी चयनकर्ता और टीम के कप्तान पर छोड़ देना चाहिए. दादा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं और कप्तान विराट का क्या सोचना है। लेकिन ये सभी अहम लोग हैं और इन्हें धोनी के भविष्य पर कुछ सोचना चाहिए।' हाल ही में कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी. जिसके बाद सभी ये कयास लगाने लगे कि अब शायद धोनी फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नज़र नहीं आएंगे और विश्वकप 2019 के साथ ही उनकी विदाई भी तय हो गई है. हालांकि खुद एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इशारों में बताया कि ये सभी खबरें महज़ अफवाह है.