मेरे लिए मेरे पिता ही हैं रियल लाइफ सुपरहीरो: विराट कोहली
ABP News Bureau | 27 Oct 2019 01:17 PM (IST)
विराट ने अपने पिता को अपनी जिंदगी का रियल लाइफ सुपरहीरो बताया और कहा कि उनकी वजह से आज वो इतने सफल हैं. वो लगातार मेरे लिए फैसले लेते थे और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि उनके करियर में कई सारी चीजें इसलिए आसान हुई क्योंकि कुछ फैसलें उनके पिता के जरिए लिए गए थे. विराट ने अपने पिता को सुपरहीरो भी बताया. विराट ने कहा, 'मेरे पिता जबतक इस दुनिया में थे वो मेरे लिए एक सुपरहीरो थे.' '' आपको कई लोग उत्साहित और प्रेरित करते हैं लेकिन जब आपको सामने कोई उदाहरण बनता है तो उसकी बात कुछ अलग ही होती है. मेरे लिए मेरे सामने ठीक ऐसे ही थे. जब मैं छोटा था और क्रिकेट खेला करता था. उस दौरान मेरे कई फैसले मेरे पिता ही लेते थे. वो मुझे कई चीजों के बारे में बताते थे. उनके व्यक्तित्व और फैसलों की वजह से ही मैं हमेशा फोकस करता था और मेहनत पर भरोसा करता था. कोहली फिलहाल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.'' विराट कोहली ने ये सारी बातें अपनी एनिमेटेड सीरीज सुपर वी के लॉन्च के दौरान कही. जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्टार प्लस और डिजनी पर 5 नवंबर से किया जाएगा.