आखिरकार श्रेयस अय्यर और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर आई है. सिडनी वनडे में आई चोट के बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी और वो अब भी अस्पताल में हैं. अच्छी खबर यह है कि अय्यर तेजी से रिकवर कर रहे हैं और जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. इससे पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपडेट देकर बता चुके हैं कि अय्यर से उनकी फोन पर बात हुई थी और वो पहले से बेहतर हैं.

Continues below advertisement

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर अब खतरे से बाहर हैं. ICU से बाहर आने के बाद वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ताजा अपडेट अनुसार उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. BCCI और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने डॉक्टर रिजवान खान को श्रेयस अय्यर की जिम्मेदारी सौंपी थी, जो टीम इंडिया के फिजिशियन भी हैं. रिजवान शुरुआत से ही अय्यर के स्वास्थ्य पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

आराम की सलाह के चलते श्रेयस अभी लगभग एक सप्ताह तक सिडनी में ही रहेंगे, जिसके बाद वो भारत वापस लौट सकते हैं. जैसा कि सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अय्यर अब खुद फोन पर बात कर पा रहे हैं. अपने सगे-संबंधियों से अय्यर खुद फोन पर बात कर रहे हैं और घर का बना हुआ खाना भी खा रहे हैं. इसके अलावा श्रेयस फोन का इस्तेमाल कर मैसेज का रिप्लाई भी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में मौजूद श्रेयस अय्यर के दोस्त उन्हें घर का खाना उपलब्ध करवा रहे हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि कम से कम एक सप्ताह तक अय्यर पूरी तरह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

Continues below advertisement

श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट होने और मैदान पर वापसी करने में समय लग सकता है. पूरी संभावना है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

बेटे की वायल तस्वीर पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- ये किसका बेटा है; भज्जी के रिएक्शन से सब हैरान