Yashasvi Jaiswal Record: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, यशस्वी जयसवाल ने महज 13 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छू लिया. यह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक है. जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं.


आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज


आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में महज 14 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी. वहीं, पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल 2022 में पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर यह कारनामा किया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी.






ये भी पढ़ें-


ODI World Cup: भारत में वर्ल्ड कप खेलने से मना कर सकता है पाकिस्तान, अभी तक PCB ने ICC को नहीं दी यह मंजूरी


IPL 2023: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 रनों का लक्ष्य, बॉलिंग में चहल तो बैटिंग में अय्यर का चला जादू