पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियनर ने करुण नायर के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है. करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से लगभग 3000 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. करुण डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब ढेर सारा रन बनाकर आए थे. लेकिन इंग्लैंड में वो बड़ी पारी में खेलने में असफल रहे हैं. करुण सीरीज में अब तक एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं.
करुण का अब तक का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले हो चुके हैं. इस दौरान करुण ने 3 मैचों में लगभग 22 की औसत से 131 रन बनाए हैं. उनका सबसे बेस्ट स्कोर 40 रनों का रहा है. करुण को कई मैचों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके. यही वजह है कि इंजीनियर, करुण के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे.
इंजीनियर ने करुण के प्रदर्शन को लेकर क्या बोला?
करुण ने सीरीज में कई अच्छी छोटी पारियां खेली. लेकिन इंजीनियर का मानना है कि उन्हें बड़ी पारियां खेलनी होगी. क्योंकि नंबर तीन से उम्मीदें ज्यादा होती हैं. इंजीनियर ने कहा, “करुण शानदार 20 और 30 रन बना रहे हैं. उसने अच्छे 30 रन बनाए हैं, सुंदर कवर ड्राइव्स और ये सब. लेकिन नंबर 3 से अच्छे 30 रन की उम्मीद नहीं की जाती. आपको एक ऐसा 100 रन बनाना होगा जो इतना अच्छा न हो. आपको बोर्ड पर रन चाहिए. आपको बड़ा स्कोर करना होगा. उम्मीदें इससे कहीं ज्यादा होनी चाहिए.”
भारत को बेस्ट इलेवन चुननी चाहिए- इंजीनियर
करुण के खराब प्रदर्शन के बाद इंजीनियर ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि भारतीय टीम को साई सुदर्शन की उम्र नहीं देखनी चाहिए. उनका कहना है कि अगर वो अच्छे खिलाड़ी हैं, तो मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें खिलाना चाहिए.
इंजीनियर ने कहा, “हमें सबसे अच्छे इलेवन का चयन करना चाहिए. मैंने साई सुदर्शन को ज्यादा नहीं देखा है. आपको अभी के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी का चयन करना पड़ेगा. कौन आपको ज्यादा देगा? आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं. आपकी प्रतिष्ठा दांव पर है. तो, मैं कहूंगा, उम्र को भूल जाइए. अगर वह अच्छा है, तो उसे इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए खिलाइए.”
यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं 17 साल के फरहान अहमद, जिन्होंने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास? बन गए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज