Pakistan Cricket: रमीज़ राजा (Ramiz Raja) की छुट्टी के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल काफी तेज़ है. रमीज़ राजा की जगह नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा बोर्ड में कई और बदलाव भी देखने को मिले हैं, जैसे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. इस पद को संभालने के बाद से ही अफरीदी एक्शन मोड में दिखाई दिए हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव किए थे, जिसमें पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद की लगभग चार साल बाद वापसी हुई थी. अब वो टी20 टीम में बादलाव के मूड में दिख रहे हैं. 


शाहिद अफरीदी ने टी20 टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों के सामने एक बड़ा मानदंड पेश किया है. उन्होंन जियो न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान के लिए टी20 में वो बल्लेबाज नहीं चुना जाएगा जिसका घरेलू क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 135 से कम होगा.” अफरीदी के इस बयान के बाद से चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. उनके इस बयान के बाद से फैंस ने टीम के कप्तान बाबार आज़म और उनके साथी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को ही जमकर ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन.






























बाबार-रिज़वान का टी20 इंटरनेशनल में ऐसा है स्ट्राइक रेट


पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म और स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान दोनों का टी20 इंटरनेशनल स्ट्राइक रेट 130 से नीचे है. बाबार ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41.41 की औसत और 127.80 के स्ट्राइक रेट से 3355 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलाव मोहम्मद रिज़वान ने अब तक कुल 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.79 की औसत और 126.62 के स्ट्राइक रेट से 2635 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. गौरतलब है कि दोनों का स्ट्राइक रेट काफी शानदार है. 


ये भी पढ़ें...


Ranji Trophy: बीजेपी नेता की मांग, यूपी में होनी चाहिए चार रणजी टीमें, बोले- युवाओं के साथ गलत हो रहा है...