IND vs ENG Test: लीड्स टेस्ट मैच में पांचवें दिन भारतीय तेज गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाज कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए, वहीं दूसरे सेशन में बारिश आने तक भी इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया था. चौथी पारी में भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. पूरे मैच पर नजर डालें तो विशेष रूप से मोहम्मद सिराज ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हो पाए. दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर को अन्य गेंदबाजों की तुलना में कम गेंदबाजी मिली, लेकिन सिराज के साथ-साथ फैंस ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया है.


चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे. ऐसे में पांचवें दिन एक तरफ इंग्लैंड की टीम बचे 350 रनों के टारगेट को हासिल करने, वहीं टीम इंडिया इंग्लिश टीम के सभी 10 विकेट चटकाने के इरादे से मैदान में उतरी. खासतौर पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है.


एक टांग वाला शमी...


इतिहास गवाह रहा है कि टेस्ट मैचों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी होती रही है. जब पांचवें दिन भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे थे, तब लोगों को मोहम्मद शमी की याद आ गई. एक फैन ने कहा कि चयनकर्ताओं ने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक, मोहम्मद शमी को ड्रॉप करके प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को चुना, जिसका भुगतान अप टीम इंडिया को करना पड़ रहा है. एक व्यक्ति ने तो यह तक कह दिया कि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज एकसाथ भी आ जाएं, तो एक टांग वाले शमी उनसे बेहतर साबित होंगे.


मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े शानदार रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट पारियों में 44 विकेट लिए हैं. वहीं इंग्लैंड के मैदानों पर खेलते हुए उन्होंने 25 टेस्ट पारियों में 25 विकेट लिए. ये आंकड़े सबूत हैं कि शमी भारतीय स्क्वाड में शामिल होते तो शायद भारत का गेंदबाजी अटैक बहुत मजबूत हो जाता.












यह भी पढ़ें:


अगर बारिश की वजह से नहीं हो सका पांचवें दिन का बाकी खेल तो कौन जीतेगा? इंग्लैंड या भारत किसे होगा फायदा; जानें नियम