Faf Du Plessis Can Return South Africa Team: साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने हाल ही में टीम के व्हाइट बॉल कोच रॉब वाल्टर से मुलाकात की. रिपोर्ट के मुताबिक, 'डू प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी संभावित वापसी पर चर्चा की.' हालांकि उन्होंने 2 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. लेकिन फाफ डू प्लेसिस ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खेलने की इच्छा जताई है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान लंबे वक्त से साउथ अफ्रीका के लिए सीमित प्रारूप में भी नहीं खेले हैं. 


विश्व कप में किया गया नजरंदाज


साल 2021 और साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता के बावजूद साउथ अफ्रीका टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरंदाज किया. इस दौरान डू प्लेसिस दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते रहे. हाल ही में संपन्न हुई साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर रहे. इस लीग में उन्होंने 10 मैचों में 369 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन नॉट आउट रहा. 


2 साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


फॉफ डू प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से वनडे मैच नहीं खेला है जबकि 2 साल पहले 2020 उन्होंने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच के तौर पर टी20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. डू प्लेसिस जल्द ही टीम में वापसी करने और अपने बहुमूल्य अनुभव का योगदान देने की उम्मीद करते हैं.


रैपपोर्ट अखबार के मुताबिक, 'डू प्लेसिस ने कोच वाल्टर से बातचीत की थी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं.' विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 6 मार्च को साउथ अफ्रीका की टीम की घोषणा की जाएगी.


मार्करम बन सकते हैं कप्तान


एडन मार्करम के टी20 कप्तान के रूप में टेंबा बावुमा की जगह लेने की उम्मीद है. मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खिताबी जीत दिलाई थी, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया. वैसे भी बावुमा कप्तान के रूप में ज्यादातर प्लॉप रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:


Photos: जब युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को अपनी सीट से उठा दिया, हैरान करने वाली थी वजह