साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले अनुभवी स्टार बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस एक बार फिर सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, सुपर किंग्स ने आगामी साउथ अफ्रीका (CSA) लीग में उन्हें अपनी टीम में साइन किया है. साउथ अफ्रीका का यह स्टार बल्लेबाज साल 2011 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में प्रतिनिधित्व किया. हालांकि इस साल हुए नीलामी में वह बैंग्लोर की टीम का हिस्सा बन गए और वह आईपीएल में अभी इस टीम के कप्तान हैं.
फ्रेंचाइजी ने अभी नहीं किया है खुलासाहालांकि टीम फ्रेंचाइजी की ओर से फॉफ के जुड़ने का अभी खुलासा नहीं किया गया है. पर रिपोर्ट्स के अनुसार सीएसके की जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के आलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मोइन अली को भी साइन कर लिया है. मोइन यूएई लीग के जगह पर सीएसए लीग में हिस्सा लेंगे. सीएसए लीग के अधिकारियों ने सबसे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को पांच खिलाड़ियों की सूची जमा करने को कहा है. इन पांच खिलाड़ी में एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, तीन विदेशी खिलाड़ी, एक देश के दो से अधिक खिलाड़ी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होने चाहिए.
MI की टीम ने भी कई स्टार खिलाड़ी को किया शामिलसीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम केपटाउन में कई बड़े नामों को शामिल कर लिया है. मुंबई ने अपनी टीम में लियाम लिविंगस्टन, कागिसो रबाडा, राशिद खान और सैम करन को जोड़ लिया है. इस लीग में जुड़ रहे बड़े नाम के बाद कयास यही लगाएं जा रहे हैं कि इस लीग में भी आईपीएल जैसा रोमांच फैंस को देखने के लिए मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज Will Smeed ने रचा इतिहास, द हंड्रेड टूर्नामेंट में लगाया पहला शतक
Joe Root को पछाड़कर Babar Azam बन सकते हैं टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज, पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज का बयान