करीब 2 सप्ताह पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा करके बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में 2 नए पदों पर भर्ती होने वाली है. सेलेक्टर पद के आवेदन के लिए 10 सितंबर आखिरी तारीख है. इसी बीच खबर सामने आई कि दिग्गज तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने सेलेक्टर पद के लिए आवेदन किया है. अब इस मामले पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि प्रवीन ने असल में आवेदन नहीं किया है.
प्रवीन कुमार पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं. 2 नए सेलेक्टरों की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई ने शर्त रखी थी कि आवेदक ऐसा होना चाहिए, जो कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो. प्रवीन कुमार इसी श्रेणी में आते हैं.
क्या है सच?
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक BCCI के एक उच्च अधिकारी ने पुष्टि करके बताया है कि प्रवीन कुमार ने सेलेक्टर पद के लिए कोई आवेदन नहीं किया है. प्रवीन कुमार को अपनी जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 ODI और 10 टी20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल 112 विकेट चटकाए थे.
बीसीसीआई ने सेलेक्टर पदों की योग्यता की घोषणा करके बताया था कि आवेदक ऐसा होना चाहिए, जिसे संन्यास लिए कम से कम पांच साल हो चुके हों. आवेदनकर्ता को 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव होना चाहिए. या फिर 10 ODI और 20 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले आवेदकों पर भी विचार किया जाएगा. आवेदनकर्ता पिछले 5 साल से BCCI की किसी भी क्रिकेट कमिटी का हिस्सा नहीं होना चाहिए. अभी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर हैं, उनके अलावा समिति में एसएस दास और अजय रात्रा हैं.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप में कौन होगा टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर? क्या BCCI को मिल गया है Dream11 का रिप्लेसमेंट