Fact Check Rohit Sharma And Hania Aamir: रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था. इस शतक के बाद चारों तरफ हिटमैन की चर्चा शुरू हो गई. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर ने शतक के बाद रोहित शर्मा की तारीफ की. तो आइए जानते हैं कि इस दावे की असल हकीकत क्या है. 

दरअसल एक्स (पहले ट्विटर) पर पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर नाम के एक अकाउंट से रोहित शर्मा को लेकर एक पोस्ट साझा की गई. पोस्ट में दो तस्वीर नजर आ रही हैं. एक तस्वीर हानिया आमिर और दूसरी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की है. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की गई. 

यह पोस्ट 9 फरवरी यानी भारत इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दिन रात में करीब 9 बजे शेयर की गई. अब यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. पोस्ट को असली समझकर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. आपको बता दें कि यह पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम का फेक अकाउंट है. इस तरह यह दावा भी पूरी तरह से गलत है कि हानिया आमिर ने रोहित शर्मा की तारीफ की. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा फ्लॉप दिखाई दिए थे. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारतीय कप्तान सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. फिर कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में हिटमैन ने कमाल करते हुए 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन स्कोर किए. हालांकि फिर अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित का बल्ला फिर खामोश दिखा था. तीसरे वनडे में रोहित सिर्फ 01 रन स्कोर कर सके थे. 

 

ये भी पढ़ें...

IPL और WPL की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानें कितना कमा लेती हैं भारत की बेटियां?