लंदन: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड ने टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में इंग्लैंड के पूर्व इंटरनेशनल खिालड़ी बोएड रैनकिन और एड जोयसे को भी जगह मिली है. आयरलैंड की अगुवाई अनुभवी कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड करेंगे. टेस्ट दर्जा मिलने के बाद यह टीम का पहला टेस्ट है.


वहीं बेंगलुरू में इग्लैंड पर आयरलैंड की 2011 वर्ल्डकप जीत में शतक जड़कर स्टार बने केविन ओ ब्रायन को टीम में चुना गया है, उनके अलावा काउंटी क्रिकेटर टिम मुर्ताघ, गैरी विल्सन और पॉल स्टरलिंग भी इसमें शामिल हैं.


तेज गेंदबाज रैनकिन एकमात्र खिलाड़ी है जिन्हें पहले से टेस्ट का अनुभव है. उन्होंने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज में मिली 0-5 की हार के दौरान अंतिम मैच में इंग्लैंड की तरफ से खेला था.


आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 11 मई से डबलिन के करीब मलाहिडे क्रिकेट क्लब में शुरू होगा.


आयरलैंड की टीम इस प्रकार है:


विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), एंड्रयू बालबिरनी, एड जोयसे, टायरोन केन, एंडी मैकब्राइन, टिम मुर्ताघ, केविन ओ ब्रायन, नियाल ओ ब्रायन (विकेटकीपर), बोएड रैनकिन, नाथन स्मिथ, पॉल स्टरलिंग, जेम्स शनौन, स्टुअर्ट थाम्पसन.