England Cricket Board: इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा. 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो जाएगा, लेकिन इस बीच इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज का टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


16 अक्टूबर से होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज


इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में जॉनी बेयरस्टो के चोटिल होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की बात कही गई है. साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द से जल्द चोट से उबरने की बात कही गई है. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को होगा, जबकि यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.






13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा फाइनल


अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बताया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए फैंस फ्री में कैसे टिकट जीत सकते हैं. फ्री टिकट के लिए मेलबर्न क्रिकेट मैनेजमेंट ने साइट पर फॉर्म जारी किया है. फैंस को फ्री टिकट जीतने के लिए कुछ सवालों का जवाब देना होगा. इसके अलावा नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक इनफॉर्मेशन देनी होगी. इस तरह आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए फैंस फ्री में टिकट जीत सकते हैं. वहीं, मेलबर्न क्रिकेट मैनेजमेंट ने फाइनल मैच के लिए टिकट के साथ ही फ्लाइट का भी इंतजाम किया है.


ये भी पढ़ें-


PAK vs HK: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को किया 194 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिजवान का नाबाद अर्धशतक


Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक दूसरे का नाम, पोस्ट वायरल