England vs India 3rd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हेंडिग्ले के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाए और इसके साथ ही उसने 354 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर 432 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 

Continues below advertisement

इंग्लैंड ने आज आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया और क्रेग ओवरटोन ने 24 और ओली रॉबिंसन ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई. पहले ही ओवर में ओवरटन ने दो चौके लगाए और अपने मंसूबे जाहिर कर दिए. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शेष दो विकेट जल्द गिराकर उसकी पहली पारी का अंत किया.

इंग्लैंड की पारी में रूट के अलावा डेविड मलान ने 70, हसीब हमीद ने 68, रोरी बर्न्‍स ने 61, जॉनी बेयरस्टो ने 29, क्रेग ओवरटन ने 32, सैम कर्रन ने 15, मोइन अली ने आठ, जोस बटलर ने सात और ओली रॉबिंसन खाता खोले बिना आउट हुए जबकि जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद पवेलियन लौटे. 

Continues below advertisement

वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. हालांकि, इशांत शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला. 

अब भारत के सामने मैच बचाने की चुनौती 

इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रनों की बढ़क बनाकर मैच में अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है. हालांकि, अब मौसम ही इंग्लैंड का खेल बिगाड़ सकता है. आज तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा, जिसमें भारत को करीब 84 ओवर बल्लेबाज़ी करनी होगी. और फिर इसके बाद दो दिनों का खेल खेला जाएगा. ऐसे में भारत के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती है.