IND vs ENG, 1st Innings Highlights: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को उसकी पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ढेर कर दिया. टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह 9वां न्यूनतम स्कोर है.


लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ डबल डिजिट के स्कोर में नहीं पहुंच सका. 


वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने शानदार गेंदबाजी की. वहीं ओली रॉबिन्सन और सैम कर्रन ने भी उनका अच्छा साथ दिया. एंडरसन ने आठ ओवर में पांच मेडन के साथ छह रन देकर तीन विकेट और ओवरटन ने 10.4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा सैम कर्रन ने 27 रन देकर और रॉबिन्सन ने 16 रन देकर दो विकेट लिए. 


इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज जरा भी नहीं टिक सके और कप्तान विराट कोहली का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला गलत साबित हुए. 


भारत की पारी में केएल राहुल 00, चेतेश्वर पुजारा 01, विराट कोहली 07, ऋषभ पंत 02, रविंद्र जाडेजा 04, मोहम्मद शमी 00, जसप्रीत बुमराह 00 और मोहम्मद सिराज ने 03 रन बनाए, जबकि ईशांत शर्मा ने 08 रनों पर नाबाद रहे.