Joe Root Catch Record Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने राहुल द्रविड़ से जुड़ी लिस्ट में जगह बनाई. रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे कैच लेने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. द्रविड़ इस मामले में पहले नंबर पर हैं. रूट ने इस मामले में एलिस्टर कुक समेत कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे कैच लेने के मामले में रूट छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 250 पारियों में 176 कैच लिए हैं. इस मामले में कुक पीछे छूट गए. उन्होंने 300 पारियों में 175 कैच लिए हैं. द्रविड़ पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 301 पारियों में 210 कैच लिए हैं. जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 270 पारियों में 205 कैच लिए हैं. जैक कालिस तीसरे नंबर पर हैं. कालिस ने 315 पारियों 200 कैच लिए हैं. पोटिंग ने 196 कैच और वॉ ने 181 कैच लिए हैं.


गौरतलब है कि रूट इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अभी 240 टेस्ट पारियां खेली हैं. इस दौरान 11168 रन बनाए हैं. रूट ने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. रूट का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 254 रन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 41 छक्के और 1220 चौके लगाए हैं.


एशेज सीरीज की बात करें दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा. इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए. डकेट ने टीम के लिए 98 रनों की शानदार पारी खेली. क्राउली ने 48 रनों का योगदान दिया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी खेल रही है. 


 






यह भी पढ़ें : IND vs WI: बारबाडोस पहुंचे जडेजा-अश्विन और शार्दुल, एयरपोर्ट से शेयर की फोटो तो फैंस ने किए दिलचस्प कमेंट