इंग्लैंड को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड से 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. लंबे वक्त के बाद ऑलराउंडर सैम कर्रन की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है. ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में पहली बार सैम कर्रन टीम में शामिल किए गए हैं. 

Continues below advertisement

बता दें कि इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका से 10, 12 और 14 सितंबर को टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद अंग्रेज 17, 19 और 21 सितंबर को आयरलैंड से भिड़ेंगे. 27 साल के सैम कर्रन 2022 टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. करर्न इस समय गेंद और बल्ले दोनों से शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड की घरेलू टी20 लीग टी20 ब्लास्ट के 15 मैचों में सैम कर्रन ने 21 विकेट लिए और 365 रन बनाए. इसके अलावा द हंड्रेड में भी कर्रन चमके. 100 गेंदों वाली लीग में सैम कर्रन ने 238 रन बनाए और 12 विकेट झटके. 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हैरी ब्रूक कप्तान तो आयरलैंड सीरीज में जैकब बेथन को कमान

Continues below advertisement

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हैरी ब्रूक इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं. वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जैकब बेथेल को इंग्लिश टीम की कमान सौंपी गई है. दोनों ही सीरीज में सैम कर्रन टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, आयरलैंड टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड.  

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जोस बटलर, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स, सन्नी बेकर और टॉम हार्टले.