NZ vs ENG 1st ODI: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई है. इस सीरीज का आज पहला मैच बे ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कीवी गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इंग्लैंड के 56 के स्कोर पर ही 6 विकेट गिर गए. लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक ने धमाकेदार पारी खेली और शानदार शतक जड़ा.

Continues below advertisement

हैरी ब्रूक की ताबड़तोड़ पारी

न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम पलक झपकते ही ढेर हो गई. जेमी स्मिथ पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. वहीं बेन डकेट और जो रूट भी दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. जैकब बेथल, जॉस बटलर और सैम करन ने भी जल्दी ही विकेट गंवा दी. लेकिन इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक और जेमी ओवरटन के बीच साझेदारी हुई. ओवरटन ने 54 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें इस बल्लेबाज ने 9 चौके  और 11 छक्के जड़े. इंग्लैंड की 223 रनों की पारी में ब्रूक के बल्ले से ही आधे से ज्यादा रन आए.

9 बल्लेबाजों ने बनाए 25 रन

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम 25 रन पर ही ढेर हो जाती, अगर हैरी ब्रूक और जेमी ओवरटन इंग्लैंड की पारी को नहीं संभालते. इंग्लैंड के बाकी 9 बल्लेबाजों ने मिलकर 25 रन बनाए. बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथल केवल 2-2 रन ही बना सके. वहीं जॉस बटलर 4 रन और सैम करन 6 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में आदिल रशीद ने 4 रन और ल्यूक वुड ने 5 रन बनाए. जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

न्यूजीलैंड की धाकड़ गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बैकफुट पर डाला. कीवी गेंदबाजों में जकारी फौल्कस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जैकब डफी ने 3 विकेट, मैट हेनरी ने 2 विकेट और मिशेल सेंटनर को 1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा के साथ सेल्फी से मचा बवाल! एक झटके में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बढ़ गए हजारों फॉलोअर्स