Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में खेल गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. टूर्नामेंट्स के रद्द होने की वजह से उन खेलों से जुड़े हुए संघों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोना वायरस के कारण अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है.
बोर्ड का मानना है कि इससे निचले तबके के कर्मचारियों को मदद मिलेगी और लंबे समय तक उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी. यह घोषणा स्टाफ की सहमति से की गई है और अब आने वाले दो महीनों में उनके वेतन में कटौती की जाएगी, जोकि एक अप्रैल से लागू होगी.
ईसीबी ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती उनके ग्रेड के अनुसार की जाएगी. इसमें 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है. कार्यकारी प्रबंध टीम और बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. ईसीबी ने सोमवार को ही 6.1 करोड़ पौंड की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
300 मिलियन पाउंड के नुकसान का अनुमान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से सभी घरेलू और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स पर 28 मई तक रोक लगाई हुई है. लेकिन इंग्लैंड में कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में टूर्नामेंट्स को पूरी तरह से रद्द करने की आशंका भी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुमान लगाया है कि घरेलू सीजन रद्द होने की वजह से उसे 300 मिलियन पाउंड का नुकसान हो सकता है.
Coronavirus: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान का अनुमान, उठाए जा सकते हैं ये कड़े कदम