ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम बतौर चैंपियन आई थी. 2019 में हुए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी, और इसलिए इस बार के वर्ल्ड कप में यह टीम अपने खिताब को बचाने आई थी. इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वर्ल्ड कप के पहले मैच ही में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गवांया.


हालांकि, दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड को वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया. उसके बाद से इंग्लैंड ने एक के बाद एक लगातार 5 मैच हारे और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. पिछले कई दिनों से इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर है, क्योंकि वही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक में सिर्फ एक मैच जीता है. इंग्लैंड की इस हालत के पीछे उनके कई खिलाड़ी जिम्मेदार हैं, जिनमें से एक खुद कप्तान जोस बटलर भी हैं. जोस बटलर ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए अभी तक के 7 मैचों में क्रमश: 43, 20, 9, 15, 8, 10 और 1 रनों की पारियां खेली हैं. इस तरह से उन्होंने इन सात मैचों में सिर्फ 15.14 की औसत से कुल 106 रन बनाए हैं. 


इंग्लैंड की बुरी हालत पर बटलर का बयान


क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के वनडे कप्तान जोस बटलर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि मेरा अपना फॉर्म ही मेरे लिए सबसे बड़ी परेशानी रहा है. जाहिर तौर पर इस बैंटिंग लाइनअप में मेरी पोजिशन काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए मेरे खराब प्रदर्शन का प्रभाव मेरी टीम पर पड़ा है."


उन्होंने आगे कहा कि, "मेरे ख्याल से पहली बार मुझे अपने गेम पर इतना कम भरोसा रहा है, जिसके कारण इतनी परेशानी और निराशा है. इस टूर्नामेंट में आते वक्त मुझे लगा कि मैं शानदार फॉर्म में हूं, इसलिए अब इतना खराब टूर्नामेंट जाने के बाद यहां बैठना अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक है. हालांकि, इससे आपका विश्वास डगमगाता नहीं है. अगर मैं ही खुद पर विश्वास करना बंद कर दूंगा, तो मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मेरी टीम में ऐसा करने वाला मैं आखिरी व्यक्ति हूं."


इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप से तो बाहर हो चुकी है, लेकिन अगर वो अपने बचे हुए दो मैच जीत जाती है तो अंक तालिका में थोड़ा ऊपर आ जाएगी, और 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी. आज इंग्लैंड का सातवां वर्ल्ड कप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ पुणे में खेला जा रहा है.


यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, पाकिस्तान के बाबर आज़म को छोड़ा पीछे