IND VS ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. स्टोक्स के दाएं कंधे में चोट लगी है. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान भी कप्तान दर्द में नजर आए थे. इसी वजह से स्टोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हैं. स्टोक्स अब तक सभी मैचों में इंग्लैंड के लिए एक चट्टान के तौर पर खड़े रहे हैं, लेकिन अब पांचवें टेस्ट में उन्हें मैदान से बाहर बैठना पड़ रहा है.
कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल
बेन स्टोक्स ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मैं भी काफी निराश हूं. मेरे दाएं कंधे में चोट लगी है. आप रिस्क लें और उसका इनाम भी मिले, लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा है, जिससे काफी कुछ डैमेज हो सकता है. अब मैंने इसे ठीक करना शुरू कर दिया है और अब मेरा फोकस आगे ठंड में होने वाले मैचों पर है'. बता दें कि नवंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरू होने वाली है.
बॉलिंग लाइन-अप में बड़ा बदलाव
बेन स्टोक्स की जगह टीम में जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. वहीं जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन की जगह गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड का बॉलिंग लाइन-अप ओवल टेस्ट में पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. अंग्रेज टीम का कप्तान बदलने के साथ ही टीम भी पूरी तरह से बदल गई है.
यह भी पढ़ें