James Vince Delhi Bulls: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जेम्स विंस ने देश छोड़ने का फैसला कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे दुबई शिफ्ट हो गए हैं. जेम्स विंस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके घर पर कई बार हमला हुआ है. वे पहले हमले के बाद कुछ समय के लिए घर छोड़कर चले गए थे. लेकिन वापस आने के बाद फिर से हमला हो गया. उन्होंने इसी वजह से इंग्लैंड छोड़ने का फैसला कर लिया. जेम्स विंस अबु धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिए खेल चुके हैं.

बीबीसी की एक खबर के मुताबिक जेम्स विंस दुबई शिफ्ट हो गए हैं. विंस पहले परिवार के साथ इंग्लैंड के हैम्पशायर में रहते थे. लेकिन यहाँ उनके परिवार पर कई बार हमला हुआ. इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड को छोड़ने का फैसला कर लिया. विंस ने पिछले साल जुलाई महीने में एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि घर पर हमला हुआ है. इस हमले के दौरान खिलाड़ियों कोतोड़ दिया गया था और भी नुकसान हुआ था.

मजबूरी में विंस ने छोड़ा अपना देश -

जेम्स विंस काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए खेलते हैं. उनकी टीम ने इसको लेकर विस्तार में जानकारी शेयर की. टीम ने कहा, ''विंस के लिए 2024 का साल काफी चुनौतियों भरा रहा. उन्होंने निजी स्तर पर काफी दिक्कत का सामना किया. विंस के परिवार पर कई बार हमला हुआ. इसी वजह से उनके परिवार ने दुबई शिफ्ट होने का फैसला किया है.'' रिपोर्ट के मुताबिक विंस ने इसी मजबूरी की वजह से इंग्लैंड छोड़ दिया है.

दिल्ली बुल्स के लिए खेल चुके हैं जेम्स विंस -

विंस अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स टीम के लिए खेल चुके हैं. विंस की टीम 2024 के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन यहां मोरिसविला सैम्प आर्मी ने हरा दिया था. विंस ने इस सीजन के 10 मैचों में 214 रन बनाए थे. इस दौरान 42 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. वे इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 25 वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुके हैं. विंस ने 17 टी20 मैचों में 463 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : Durbar Rajshahi BPL: कंगाली में चल रही बांग्लादेश लीग, खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी, टीम मालिक बना रहा बहाने