England Cricket Team: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दो अहम सीरीजों के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ एक ऐतिहासिक फैसला भी लिया है. इंग्लैंड ने आगामी सीरीज के लिए 21 साल के इस युवा खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान घोषित किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीमों की घोषणा में सबसे बड़ी चर्चा इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के कप्तान बनाए जाने को लेकर हो रही है. यह खिलाड़ी कोई और नही जैकब बेथेल हैं.

Continues below advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फुल स्ट्रेंथ टीम

इंग्लैंड की टीम सितंबर की शुरुआत में अपने घर पर साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों देशों के बीच 2 से 15 सितंबर तक 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपना फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारा है, जिसकी कमान संभालेंगे हैरी ब्रुक. टीम में जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, जो रूट और बेन डकेट जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं.

Continues below advertisement

आयरलैंड दौरे के लिए चौंकाने वाला फैसला

इसी महीने इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के दौरे पर भी जाएगी, जहां दोनो के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया है. ऐसे में 21 वर्षीय जैकब बेथेल को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला किया गया. यह उनके करियर का पहला मौका होगा जब वे किसी इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे.

बेथेल जैसे ही डबलिन में टीम की कमान संभालेंगे, वे इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट इतिहास में सबसे युवा इंटरनेशनल कप्तान बन जाएंगे. इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान तो किया है, लेकिन साथ ही इंग्लैंड की युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने की रणनीति भी साफ कर दी है.

ECB और चयनकर्ताओं की राय

इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने इस फैसले पर अपनी राय देते हुए कहा,  “जैकब बेथेल ने अब तक अपने शानदार नेतृत्व की कला से सबको प्रभावित किया है. आयरलैंड सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने और इंटरनेशनल मंच पर अपने स्किल को और निखारने का शानदार मौका होगी.”

इस दौरे के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी मार्कस ट्रेस्कोथिक निभाएंगे.

इंग्लैंड की टीमें

वनडे टीम (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.

टी20 टीम (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.

आयरलैंड सीरीज टी20 टीम

जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.