England Playing 11 Edgbaston, Birmingham Test: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी शुक्रवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि पांच मैचों की इस सीरीज में वो 1-2 से पीछे है.


1200 विकेट लेने वाली जोड़ी को मिला मौका


इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण पांचवें टेस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में मिलकर 1200 विकेट लिए हैं. एंडरसन के नाम 651 और ब्रॉड के नाम 549 टेस्ट विकेट हैं.





भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.


रोहित बाहर बुमराह करेंगे कप्तान


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. रोहित का गुरुवार सुबह एक बार फिर आरएटी पीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें वह फिर से कोरोना पॉजिटिव मिले. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान नियुक्त किया है. रोहित शर्मा अभी तक कोरोना से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे.


ये भी पढ़ें- 


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत बने उपकप्तान; रोहित बाहर


ICC WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम, जानिए अभी क्या है स्थिति