T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जा रहा 2022 टी20 वर्ल्ड कप (2022 T20 World Cup) काफी रोमांचक होता जा रहा है. खासतौर से ग्रुप-1 में सेमीफाइनल में जाने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा कड़ी होती जा रही है. इस ग्रुप में कई बड़ी टीमें हैं. इसी वजह से इसे ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है. 

ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है. हालांकि इसके अलावा दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही सेमीफाइनल में जाने की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन देखना होगा कि किसके पास कितना चांस है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के एक-एक मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं. इसके अलावा दोनों टीमों को एक जीत और एक हार मिली है. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के मैच आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने हैं.

सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों को अपने बचे हुए मैच हर हाल में जीतने होंगे और अगर दोनों ही टीमों ने अपने बचे मैच जीत लिए तो फिर मामला नेट रन-रेट पर आ जाएगा. फिलहाल इंग्लैंड का रन-रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. लेकिन दोनों में से अगर कोई टीम अपने बाकी मैचों में से एक मैच हार जाती है तो वो फिर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

न्यूजीलैंड के पास ग्रुप-1 में तीन मैचों से पांच प्वाइंट हैं और फिलहाल उनकी स्थिति सबसे मजबूत है. श्रीलंका की टीम आखिरी स्थान पर है, जिसके पास तीन मैचों में दो प्वाइंट हैं. अफगानिस्तान के तीन में से दो मैच बारिश के कारण धुल गए हैं. आयरलैंड के पास तीन मैचों में तीन प्वाइंट हैं. 

आयरलैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर पहले ही एक उलटफेर कर चुकी है. अफगानिस्तान को अब तक खेलने का अधिक मौका ही नहीं मिला है, लेकिन उनके पास भी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बनाने का मौका है.

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हराया, फिलिप्स के शतक के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

T20 World Cup 2022: जनवरी-फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला जा सकता था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने पूछा सवाल