England vs India 5th Test Edgbaston Birmingham: इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑल आउट होने से पहले पहली पारी में 284 रन बनाए. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा. जबकि भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी की. इंग्लैंड की पहली पारी के बाद भारत के पास अब 132 रनों की बढ़त है. टीम इंडिया ने इससे पहले मैच के दूसरे दिन तक ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरेगी. 

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. बेयरस्टो ने इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि सैम बिलिंग्स ने 36 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. जो रूट ने 31 रनों का योगदान दिया. ओपनर खिलाड़ी एलेक्स लीस महज 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जैक क्राउली 9 रन बनाकर आउट हुए. 

जैक लीच खाता तक नहीं खोल सके. उन्होंने मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. कप्तान बेन स्टोक्स ने 25 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. ओली पॉप 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. अंत में मैटी पॉट्स ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. 

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 11.3 ओवरों में 66 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान सिराज ने 2 मेडन ओवर भी निकाले. कप्तान बुमराह ने 19 ओवरों में 68 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह ने 3 मेडन ओवर निकाले. मोहम्मद शमी को भी दो सफलताएं हाथ लगीं. उन्होंने 22 ओवरों में 78 रन दिए. शमी ने 4 मेडन ओवर निकाले. शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें : Ravi Shastri: पूर्व हेड कोच ने कहा ‘मुझे तो गलती से जॉब मिल गई थी’, द्रविड़ भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

IND vs ENG: सिराज ने कोहली की सलाह नजरअंदाज कर पाई थी सफलता, पूर्व बॉलिंग कोच ने सुनाया किस्सा