James Anderson Retirement: वेस्टइंडीज की टीम जुलाई के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी. जहां वो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच इंग्लैंड और जेम्स एंडरसन के फैंस के लिए यादगार होने वाला है. क्योंकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. इसके बाद एंडरसन संन्यास ले लेंगे. लेकिन इंग्लैंड की टीम के साथ उनका सफर खत्म नहीं होने वाला है.
नई भूमिका में जलवा बिखेरने को तैयार एंडरसनरिटायरमेंट के बाद भी एंडरसन इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े रहेंगे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में टीम को सलाह देते रहेंगे. इसके बाद श्रीलंका सीरीज में भी वह टीम के साथ बैकस्टाफ सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे.
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने एंडरसन की नई भूमिका की पुष्टि करते हुए कहा, "एंडरसन के पास अंग्रेजी क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है. हम नहीं चाहते कि उनका अनुभव बेकार चलाए. वह पूरी गर्मियों में हमारे साथ रहेंगे और उन्हें यह भूमिका निभाने में भी काफी रुचि है."
उन्होंने आगे कहा, "एंडरसन को गेंदबाजी का बहुत अधिक अनुभव है, हालांकि उन्होंने अभी तक किसी टीम को गेंदबाजी का गुर नहीं सिखाया है. इस पूरे समर में हमारे पास यह देखने का शान्दार अवसर है कि उन्हें यह भूमिका कितनी पसंद आती है. लंकाशिर के साथ वह क्या भूमिका निभाएंगे, इसका फैसला लॉर्ड्स टेस्ट के बाद किया जाएगा. जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी के पास आगे कई विकल्प होंगे. अगर वह क्रिकेट से जुड़े रहने का फैसला करते हैं तो यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बहुत खुशी की बात होगी."
जेम्स एंडरसन टेस्ट प्रदर्शनजेम्स एंडरसन ने 187 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 2.79 की इकॉनमी से 700 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर सात विकेट है.