England Squad For West Indies T20 Series: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ डेविड मलान समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. 


ईसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज डेविड पायने (David Payne) को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया है. इसके अलावा फिल साल्ट (Phil Salt), लियाम डॉसन (Liam Dawson), साकिब महमूद (Saqib Mahmood), जॉर्ज गार्टन (George Garton) और टॉम बैंटन (Tom Banton) जैसे कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. 


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, टाइमल मिल्स, डेविड पायने, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और जेम्स विंस.


इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह


डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कर्रन और डेविड विली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया है. पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस टीम का चयन किया गया है.


इस सीरीज में पॉल कॉलिंगवुड होंगे हेड कोच


बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड टीम के हेड कोच होंगे. दरअसल, मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड उपलब्ध नहीं हैं. वहीं मार्कस ट्रेस्कोथिक सहायक कोच के रूप में टीम में शामिल होंगे. 


टी20 सीरीज का शेड्यूल 


22 अगस्त - पहला टी20 


23 जनवरी - दूसरा टी20 


26 जनवरी - तीसरा टी20 


29 जनवरी - चौथा टी20 


30 जनवरी - 5वां टी20