ENG vs WI 2nd ODI Highlights: इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहुंची, जहां उन्होंने वनडे सीरीज़ की शुरुआत की. इंग्लैंड ने पहला वनडे 4 विकेट से गंवा दिया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. दूसरा वनडे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले वेस्टइंडीज़ को ऑलआउट कर दिया और फिर 4 विकेट पर एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया. 


मुकाबले में इंग्लैंड टॉस जीतकर बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरी और इंग्लिश बॉलर्स ने कप्तान जॉस बटलर के इस फैसले को सही ठहराते हुए वेस्टइंडीज़ को 39.4 में 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वेस्टइंडीज़ के लिए कप्तान शाई होप ने 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 63 रन बनाए. कप्तान होप की पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा और रदरफोर्ड ने पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. 


एक तरफा मुकाबला जीती इंग्लैंड 


203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में 4 विकेट पर जीत हासिल कर ली. टीम को फिलिप सॉल्ट और विल जैक्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की. ये पार्टनरशिप छठे ओवर में सॉल्ट के विकेट से टूटी, जो 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


फिर 11वें ओवर में जैक क्राउली ने 03 रनों के निजी स्कोर आउट हुए. इसके बाद 13वें ओवर में बेन डकेट 03 रन पर आउट हुए. फिर शतक की ओर बढ़ रहे ओपनर विल जैक्स 72 गेंदों में 73 रनों की पारी खेल 20वें ओवर में आउट हो गए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 


इसके बाद कप्तान जॉस बटलर और हैरी ब्रूक ने पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 90* रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. बटलर ने 45 गेंदों में 58* और ब्रूक ने 49 गेंदों में 43* रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


5 खिलाड़ी जिन्होंने CSK के लिए किया अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल