इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कल तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा. बीते दिन इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और चार सपोर्टिंग स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक नई टीम का एलान किया. इसमें 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है. वहीं स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपी गई है. 


बेन स्टोक्स ने आज इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम से अचानक से मिले इस मौके का मुस्कुराते हुए पूरा फायदा उठाने के लिये कहा. बता दें कि स्टोक्स को पहले मूल टीम से बाहर रखा गया था ताकि वह ऊंगली की सर्जरी से उबर जायें, लेकिन बाद में उन्हें टीम में शामिल किया गया. 


स्टोक्स ने कहा, "मैंने खुद से एक चीज कही कि टीम को यह बताना होगा कि यह टीम बहुत ही जल्दबाजी में तैयार की गयी है और भले ही इंग्लैंड टीम की टीशर्ट पर कुछ भी नाम लिखा हो लेकिन हम मैदान पर नंबर एक टीम के तौर पर ही उतरेंगे."


इस स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा, "आप जिस टीम का हिस्सा हो, उससे यह कहना काफी रोमांचित कर देता है. भले ही इसमें आप एक अनुभवी खिलाड़ी हो, युवा खिलाड़ी हो या फिर टीम में पहली बार शामिल हुए हो. हालांकि, इस तरह की परिस्थितियां सामान्य नहीं हैं. आपको अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है और मुस्कुराते हुए अपना काम कीजिये और टीम में जितना ज्यादा लुत्फ उठा सकते हो उठाइये."


हालांकि टीम में अनुभव की कमी है, लेकिन स्टोक्स को नयी टीम के बहुत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ब्रायडन कार्स, विल जैक्स, मैट पर्किंसन, डेविड पेन, फिल साल्ट और जॉन सिंपसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही जैक क्रॉली, बेन डकेट, लेविस ग्रेगरी और साकिब महमूद जैसे खिलाड़ी हैं.