Wellington Test Day 3: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने जोरदार वापसी की है. पहली पारी के आधार पर 233 रन से पिछड़ने के बाद इस टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति को कुछ हद तक मजबूत बना लिया है.


वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट खोकर 435 रन पर घोषित की थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 138 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां कीवी टीम 297 रन से पीछे थी. हालांकि टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. यहां पहले तो न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए पहली पारी में 209 रन जड़ डाले और बाद में फॉलोऑन खेलते हुए भी अच्छी शुरुआत की.


टीम साउदी ने 49 गेंद पर जड़े 73 रन
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के पहले सत्र में टीम साउदी (73) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और टॉम ब्लंडल (38) की इत्मिनान से भरी पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 209 रन बनाए. यहां इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 233 रन की लीड मिली. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने यहां न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया. यह फैसला गलत साबित हुआ और कीवी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया.


डेवॉन और कॉनवे के अर्धशतक
न्यूजीलैंड की इस दूसरी पारी में 149 के कुल योग पर डेवॉन कॉनवे (61) पवेलियन लौटे. इसके कुछ ही देर बार टॉम लाथम (83) और विल यंग (8) भी चलते बने. इसके बाद केन विलियमसन (25) और हेनरी निकोलस (18) की नाबाद पारियों ने न्यूजीलैंड को 200 के पार पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने पर कीवी टीम 3 विकेट खोकर 202 रन बना चुकी थी. वह अब इंग्लैंड से महज 24 रन पीछे है. बता दें कि अब वेलिंग्टन की विकेट स्पिनर की मददगार हो चुकी है. यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. कीवी टीम के तीनों विकेट इंग्लैंड के स्पिनर्स को ही मिले हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd Test: क्या इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को खलेगी पैट कमिंस की कमी? जानें क्या कह रहे हैं आंकड़े