Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच इस वक्त एशेज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली, जबकि तीसरा मैच में ऑस्ट्रेलिया की झोली में जाता हुआ नजर आ रहा है. अगर इंग्लैंड ने यह मैच गंवाया, तो वह सीरीज हार जाएगी. इंग्लैंड की टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कप्तान जो रूट (Joe Root) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. चलिए उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं.


साल 2021 में बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन


जो रूट का बल्ला 2021 में टेस्ट क्रिकेट में खूब चला है. वे इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने बतौर कप्‍तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जो रूट ने तीसरे मैच की पहली पारी तक इस साल टेस्ट में 1680 रन बनाकर ग्रीम स्मिथ को पछाड़ दिया. ग्रीम स्मिथ ने बतौर कप्तान साल 2008 में टेस्ट में 1656 रन बनाए थे.


हालांकि अभी उनसे आगे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ हैं, जिन्होंने 2006 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 1788 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स हैं, जिनके नाम साल 1976 में 1710 रन हैं. लेकिन बहुत जल्द जो रूट विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. वह महज कुछ रन ही पीछे हैं. 


बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पहली पारी महज 185 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बनाए. हालांकि इंग्लैंड का फ्लॉप शो दूसरी पारी में भी जारी रहा और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 31 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर भी शिकंजा कस दिया है. अगर ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में कामयाब रही तो वह सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी.