Ashes 2021 News: इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच एशेज (Ashes) का पहला टेस्ट मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और महज 147 रनों पर पहले ही दिन ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 425 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेवि हेड (Travis Head) ने सर्वाधिक 152 रनों की पारी खेली. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के आउट होने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं. अभी इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 58 रनों से पीछे है. मैच का चौथा दिन बेहद निर्णायक होने वाला है.


तीसरे दिन ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन 


तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 343/7 के स्कोर से शुरू हुई. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस दौरान अपने 150 रन पूरे किए. दूसरे छोर पर खेल रहे मिचेल स्टार्क 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए नाथन लियोन 15 रन बनाकर आउट हो गए. ट्रेविस हेड को 152 रनों के निजी स्कोर पर मार्क वुड ने बोल्ड कर दिया और इस तरह ऑस्ट्रेलिया 425 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि क्रिस वोक्स ने दो विकेट हासिल किए. जैक लीच और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 278 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली.


IND vs SA: भारत के नए वनडे कप्तान Rohit Sharma का बड़ा बयान, बताया इस रणनीति से जीतेंगे आईसीसी के टूर्नामेंट


दूसरी पारी में डेविड मलान और जो रूट ने इंग्लैंड को संभाला


ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी खेलने आई. एक बार फिर उसकी शुरुआत खराब रही और रोरी बर्न्स 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हसीब हमीद भी 27 रन बनाकर आउट हो गए. फिर डेविड मलान और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने इस दौरान अपने अर्धशतक पूरे किए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक डेविड मलान 80 और जो रूट 86 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं. लेकिन अब भी टीम ऑस्ट्रेलिया की बढ़त से 58 रन पीछे है. 


यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ODI Record: टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा वनडे में रच चुके हैं इतिहास, जानिए उनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड