ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सरेआम की 'बेईमानी' करने की कोशिश? फिर क्राउड ने सिखा दिया सबक; जानें पूरा मामला
Josh Inglis: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा वनडे मैच कुछ समय के लिए विवादित हो गया था. जहां एक घटना के बाद क्राउड ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की हूटिंग शुरू कर दी थी.
ENG vs AUS 4th ODI Josh Inglis Controversial Catch: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका चौथा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इंग्लैंड ने यह मैच बेहद आसानी से जीत लिया. लेकिन मैच के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जहां स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पर हूटिंग शुरू कर दी. अब यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है.
क्राउड ने जोश पर क्यों की हूटिंग?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंगलिस को एक विवादित कैच का दावा करने के लिए दर्शकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यह घटना इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में हुई, जब मिचेल स्टार्क की गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक किनारा लगाया. इंगलिस ने गेंद को अपने दस्तानों में लेने का दावा किया, जिसे अंपायर ने पहले आउट करार दे दिया.
इंग्लैंड की टीम ने इस फैसले को चुनौती दी, जिसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया. रिप्ले में दिखा कि गेंद जोश इंग्लिस के हाथों में जाने से पहले जमीन को छू चुकी थी. जैसे ही दर्शकों ने यह देखा, उन्होंने विरोध किया और गलत कैच का दावा करने के लिए इंग्लिस की हूटिंग की.
— England Cricket (@englandcricket) September 27, 2024
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे हाइलाइट्स
मैच के दौरान बारिश ने खेल को बाधित किया और मैच को 50 ओवर से घटाकर 39 ओवर प्रति पारी कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए इनवाइट किया. इस महत्वपूर्ण मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों को वापस बुलाया. ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस और लेग स्पिनर एडम जम्पा की टीम में वापसी हुई.
ऑस्ट्रेलिया इस मैच में फिर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इंग्लैंड ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 313 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 24.4 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड यह मैच 186 रनों से जीतने में सफल रहा. जिसके बाद सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...