इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये पिंक बॉल टेस्ट है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इतिहास रच दिया. वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने डे-नाईट टेस्ट में 1000 रन पूरे किए.

Continues below advertisement

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 325 रन था. दिन की 14वीं गेंद पर ब्रेंडन डॉगेट ने इंग्लिश पारी का आखिरी विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ही दिन इंग्लैंड पर बढ़त भी हासिल कर ली. टीम को ट्रेविस हेड और जैक वेदराल्ड ने अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसके बाद मार्नस लाबुशेन ने पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया.

मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास

ट्रेविस हेड और जैक वेदराल्ड ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की, हेड 43 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जैक और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई, जैक 72 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर आउट हुए. 

Continues below advertisement

इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की. लाबुशेन ने 78 गेंदों में 1 छक्का, 9 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. इस पारी में वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने डे नाईट टेस्ट (पिंक बॉल टेस्ट) में 1000 रन पूरे किए, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं.

डे नाईट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • मार्नस लाबुशेन- 1023 
  • स्टीव स्मिथ- 850 
  • डेविड वार्नर- 753 
  • ट्रेविस हेड- 752
  • जो रुट- 639

मिचेल स्टार्क ने लिए 6 विकेट

इंग्लैंड को पहले ही दिन बैकफुट पर लाने वाले मिचेल स्टार्क थे, जिन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए. उन्होंने 20 ओवरों में 75 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने ओपनर बेन डकेट और ओली पोप को खाता भी नहीं खोलने दिया. वो तो इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा भी दिया, रुट ने 138 रन बनाए और वह नाबाद रहे.