जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी के बिना उतरेगी. इस टूर्नामेंट से पहले टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने चोटिल कंधे को आराम देने के लिए अपना नाम वापस ले लिया है जबकि टीम के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के उंगली में चोट लगी है.

Continues below advertisement

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं अमला के स्थान पर टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को टीम में चुना गया है.

टीम मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा, "अमला को हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उंगली में चोट लग गई थी. इस चोट को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा इसलिए वह जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे."

Continues below advertisement

डु प्लेसिस के बारे में उन्होंने कहा, "सीएसए की मेडिकल टीम ने डु प्लेसिस को वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है. उन्होंने अभी तक कंधे की चोट से संतोषजनक वापसी नहीं की है. उन्हें अभी ठीक होने में और समय लगेगा। हमें उम्मीद है कि वह टी-20 सीरीज तक वापसी कर लेंगे" दूसरी तरफ केशव महाराज को रिलीज कर दिया गया है.

सीरीज की शुरुआत रविवार से किम्बरले में हो रही है.