कोरोना वायरस की वजह से ईसीबी को भारी नुकसान, सैलरी में कटौती समेत उठाए जाएंगे कड़े कदम

एबीपी न्यूज़, एजेंसी   |  06 Aug 2020 01:50 PM (IST)

कोरोना वायरस की वजह से पिछले पांच महीने में क्रिकेट नहीं खेला गया. बायो सिक्योर माहौल की वजह से बोर्ड के खर्चे भी बहुत बढ़ गए हैं.

कोरोना वायरस की वजह से पिछले पांच महीनों में क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुई है. महामारी के चलते क्रिकेट का जनक इंग्लैंड भारी मुश्किल में फंस गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोविड 19 के कारण 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के नुकसान की आशंका जारी की है. नुकसान को कम करने के लिए ईसीबी ने खर्च में कटौती समेत कई बड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है.

ईसीबी ने 18 प्रथम श्रेणी काउंटी और काउंटी बोर्ड के साथ बुधवार को बैठक की. इस बैठक में ईसीबी ने बताया कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 10 करोड़ 60 लाख पाउंड का नुकसान होने की आशंका है.

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 

इन आंकड़ों के अनुसार माना जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी सत्र का बायो सिक्योर माहौल में ही आयोजन होगा, जिसमें पाकिस्तान दौरा और सितंबर में आस्ट्रेलियाई टीम का छह मैचों के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट का दौरा शामिल है.-

स्टाफ की सैलरी में होगी कटौती

रिपोर्ट में दावा किया गया है, 

अगर इन तय दौरों में से अगर कोई मैच रद्द होते हैं या ईसीबी अगले साल भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे की टिकट बेचने में नाकाम रहता है तो नुकसान सात करोड़ 60 लाख पाउंड तक बढ़ सकता है.-

समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा है कि ईसीबी अपने स्टाफ में 25 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है. कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ईसीबी में 379 कर्मचारी थे. बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच इंग्लैंड में जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है.

ENG Vs PAK: बाबर ने खेली बेहतरीन पारी, लेकिन पूर्व कप्तान ने बताया स्टार बल्लेबाज की क्या है कमजोरी
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.