कोरोना वायरस की वजह से पिछले पांच महीनों में क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुई है. महामारी के चलते क्रिकेट का जनक इंग्लैंड भारी मुश्किल में फंस गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोविड 19 के कारण 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के नुकसान की आशंका जारी की है. नुकसान को कम करने के लिए ईसीबी ने खर्च में कटौती समेत कई बड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है.
ईसीबी ने 18 प्रथम श्रेणी काउंटी और काउंटी बोर्ड के साथ बुधवार को बैठक की. इस बैठक में ईसीबी ने बताया कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 10 करोड़ 60 लाख पाउंड का नुकसान होने की आशंका है.
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक,
स्टाफ की सैलरी में होगी कटौती
रिपोर्ट में दावा किया गया है,
समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा है कि ईसीबी अपने स्टाफ में 25 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है. कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ईसीबी में 379 कर्मचारी थे. बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच इंग्लैंड में जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है.
ENG Vs PAK: बाबर ने खेली बेहतरीन पारी, लेकिन पूर्व कप्तान ने बताया स्टार बल्लेबाज की क्या है कमजोरी