दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इंडिया ब्लू ने मैच के तीसरे दिन इंडिया रेड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट गिरा दिए हैं.


तीसरे दिन कुल 14 विकेट गिरे जिसमें से 12 स्पिनरों के नाम रहे. ऑफ स्पिनर स्वप्निल सिंह ने पांच विकेट झटककर चीजें इंडिया ब्लू के पक्ष में कर दीं.

इंडिया ब्लू टीम के 541 रन के जवाब में गत चैम्पियन इंडिया रेड ने एक विकेट पर 27 रन से पहली पारी आगे बढ़ाते हुए सतर्क शुरूआत की. उसने पहले 90 मिनट में केवल एक विकेट गंवाया.


लेकिन चाय के बाद रन आउट से उनके विकेटों के गिरने की शुरूआत हुई. इसके बाद स्वप्निल सिंह (58 रन देकर पांच विकेट) और दीपक हुड्डा (18 रन पर दो विकेट) ने जिम्मेदारी संभाली जिससे इंडिया रेड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये और पूरी टीम 182 रन पर सिमट गयी. बी संदीप ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने 57 रन की पारी खेली.


इंडिया रेड अब भी 359 रन से पिछड़ रही थी और इंडिया ब्लू के कप्तान फैज फजल ने फोलो आन देने में कोई हिचक नहीं की. गेंदबाजों ने भी उनके भरोसे पर खरा उतरते हुए स्टंप तक इंडिया रेड के 128 रन तक पांच विकेट झटक लिये.


पारी की हार से बचने के लिये उन्हें अब भी 231 रन बनाने हैं. स्टंप तक ईशान किशन 25 और रितिक चटर्जी 13 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.