Nishant Sindhu Century North Zone vs North East Zone: दिलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. नॉर्थ जोन ने पहले बैटिंग करते हुए खबर लिखने तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 382 रन बना लिए थे. इस दौरान टीम के लिए निशांत सिंधु ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 3 छक्के लगाए. निशांत के साथ-साथ ध्रुव शोरे ने भी शतकीय पारी खेली. अगर निशांत की बात करें तो वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्थ जोन की टीम ने दूसरे दिन खबर लिखने तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 383 रन बनाए. बनाए. इस दौरान निशांत नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने खबर लिखने तक 204 गेंदों का सामना करते  हुए 127 रन बनाए. निशांत की इस पारी में 16 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. निशांत आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई के खिलाड़ी हैं. हालांकि उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है.


नॉर्थ जोन के लिए ध्रुव शोरे और प्रशांत चोपड़ा ओपनिंग करने आए. ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. ध्रुव ने 211 गेंदों में 135 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 22 चौके लगाए. चोपड़ा ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. नंबर 3 पर बैटिंग करने आए अंकित खाता तक नहीं खोल सके. विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 31 रनों की पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया. पुलकित नारंग ने 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने 120 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए.


बता दें कि निशांत का अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 726 रन बनाए हैं. इस दौरान  निशांत ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. वे लिस्ट ए के 7 मैचों में 110 रन बना चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, कोहली-विलियमसन से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह