Duleep Trophy 2023 Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया था. लेकिन पुजारा ने मैदान पर अब शानदार वापसी की. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के लिए शतक जड़ा. पुजारा के शतक की मदद से वेस्ट जोन ने खबर लिखने तक 292 रन बनाए.


पुजारा ने वेस्ट जोन के लिए 278 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा. पुजारा ने इस शतक की मदद से एक खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विजय हजारे की बराबरी कर ली. पुजारा ने इस फॉर्मेट में 60 शतक लगाए हैं. विजय हजारे ने भी 60 शतक जड़े हैं. इस मामले में सुनील गावस्कर टॉप पर हैं. उन्होंने 81 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी 81 शतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ ने 68 शतक जड़े हैं.


गौरतलब है कि पुजारा का फर्स्ट क्लास में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. इसमें वे 19 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं. पुजारा ने दोहरा शतक भी लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 206 रन रहा है. वे लिस्ट ए के 117 मैचों में 5254 रन बना चुके हैं. इसमें 14 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. 


पुजारा फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वे वेस्ट जोन के खिलाड़ी हैं. वेस्ट ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान के साथ 292 रन बनाए हैं. इससे पहले पहली पारी में 220 रन बनाए थे. टीम के लिए दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. सूर्या ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. ओपनर पृथ्वी शॉ कुछ खास नहीं कर पाए. वे 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


यह भी पढ़ें : Watch: मोहम्मद सिराज ने बारबाडोस में लोकल प्लेयर को गिफ्ट किए जूते, रोहित-कोहली ने साथ क्लिक करवाई फोटो