दुबई: आईसीसी की आचार संहिता आयोग के अध्यक्ष माननीय माइकल बिलोफ क्यूसी ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अपील खारिज कर दी है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में दूसरे टेस्ट में दौरान गेंद की हालत बदलने से संबंधित नियम 42 . 3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.
इस फैसले के बाद आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाईक्राफ्ट का शुरूआती आदेश बरकरार रहेगा जिन्होंने डुप्लेसिस को आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन का दोषी पाया था.
पाईक्राफ्ट ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन द्वारा लगाए आरोपों की सुनवाई के बाद 22 नवंबर को डुप्लेसिस पर मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया था और उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिए थे.
आईसीसी आचार संहिता के प्रावधानों के तहत डुप्लेसिस का प्रतिनिधित्व सोमवार को दुबई में हुई अपील सुनवाई में वकील ने किया. यह सुनवाई ढाई घंटे चली जिससे खिलाड़ी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जुड़ा.
खिलाड़ी और आईसीसी के पक्ष सुनने के बाद बिलोफ क्यूसी ने पुष्टि की कि डुप्लेसिस नियम 2.2.9 के उल्लंघन का दोषी है और 100 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने की सजा उचित है.