Mohammed Siraj Wickets: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जादू इंग्लैंड में चल गया है. सिराज ने अपनी गेंदबाजी के जाल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फंसाया और एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम 407 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के पास पहली पारी में ही 180 रनों की लीड है. सिराज ने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक विकेट और तीसरे दिन पांच विकेट लिए.


DSP सिराज ने किए 6 एनकाउंटर


मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. सिराज को पहली विकेट ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली की मिली. इसके बाद इंग्लैंड के घातक खिलाड़ी जो रूट को आउट करने में भी सिराज कामयाब रहे. रूट के आउट होने के अगली ही गेंद पर सिराज ने कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद सिराज ने आखिरी तीन बल्लेबाजों ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया.


मोहम्मद सिराज का नया कीर्तिमान


मोहम्मद सिराज के लिए इंग्लैंड में ये पहला पांच विकेट हॉल है. सिराज ये कीर्तिमान कई और देशों में जाकर भी दिखा चुके हैं. DSP सिराज ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज में भी अपनी गेंद से कमाल दिखाकर एक ही पारी में पांच विकेट चटका चुके हैं. अब इंग्लैंड में भी सिराज ने भारत का परचम लहराया है.






भारत के पास 180 रनों की लीड


भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की धाकड़ गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 407 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. सिराज ने 6 विकेट तो आकाशदीप ने 4 विकेट लिए. भारत पहली पारी के स्कोर के बाद 180 रनों से आगे है.


यह भी पढ़ें


24 चौके, 3 छक्के..., दो खिलाड़ियों ने मिलकर बनाई डबल सेंचुरी इंग्लैंड ने टेस्ट में दिखा टी20 वाला 'ब्लॉकबस्टर' शो