DRS से अंपायर 98.5 प्रतिशत सही फैसले लेने में कामयाब रहे: आईसीसी
ABP News Bureau | 16 Feb 2017 05:55 PM (IST)
दुबई: आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बताया है कि डीआरएस से अंपायर 98.5 प्रतिशत सही फैसले लेने में कामयाब रहे हैं. रिचर्डसन ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लेख में कहा ,‘‘ मुझे अपने मैच अधिकारियों की पैनल पर फक्र है. हम डीआरएस के बाद 98.5 प्रतिशत सही फैसले लेने में कामयाब रहे जबकि यह प्रतिशत पहले 94 था .’’ उन्होंने कहा कि इस साल की पहली छमाही में फिर बात की जायेगी कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिये क्या रणनीति बनाई जाये. उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक खेलों में भागीदारी को लेकर हमें क्रिकेट की रणनीति बनानी होगी. हम इस साल की पहली छमाही में इस पर बात करेंगे. अगर हमारे सदस्य राजी हो गए तो इस पर आगे बढा जायेगा .’’ रिचर्डसन ने यह भी कहा कि खेल की अखंडता बनाये रखना आईसीसी का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने कहा ,‘‘ आईसीसी का मुख्य लक्ष्य क्रिकेट को पाक साफ बनाये रखना है . हमें क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ वैश्विक लड़ाई की अगुवाई करनी है . हम 2017 में इसके तहत खिलाड़ियों के खून के नमूनों की जांच शुरू करेंगे ताकि खेल को डोपमुक्त रखा जा सके .’’