धोनी के भविष्य को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, 'धोनी नहीं खेल पाएंगे अगला वर्ल्ड कप'
ABP News Bureau | 30 Sep 2019 04:32 PM (IST)
गंभीर ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि अगर हमें अगला वर्ल्ड कप जीतना है तो ऐसे में नए खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. इसमें पंत और सैमसन हैं.
गौतम गंभीर अक्सर खिलाड़ियों पर अपने बयान देते रहते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम और दूसरे खिलाड़ियों को लेकर कई बयान दिए हैं. इसमें धोनी का रिटायरमेंट भी शामिल है. गंभीर से जब धोनी के रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब दिया. गंभीर ने कहा कि रिटायरमेंट कब लेना है कैसे लेना है ये धोनी का निर्णय है और ये धोनी पर ही छोड़ देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ये जरूर कहा कि वो धोनी को साल 2023 का वर्ल्ड कप खेलते नहीं देख रहे हैं. ' मुझे लगता है कि रिटायरमेंट का फैसला क्रिकेटर का खुद का फैसला है. आप जब तक खेलना चाहते हैं आप खेल सकते हैं लेकिन यहां आपको अपना भविष्य भी देखना होता है. और मुझे नहीं लगता कि धोनी अगला वर्ल्ड कप खेल पाएंगे.' उन्होंने आगे कहा कि, ' कोई भी कप्तान हो उसमें ये हिम्मत होनी चाहिए कि अगर कुछ अच्छा नहीं चल रहा तो वो सीधे मुंह पर बोले. अब समय आ चुका है कि हम युवा बल्लेबाजों को आने वाले 4 या 5 साल में तैयार करें. क्योंकि ये अकेले सिर्फ धोनी के बारे में नहीं है ये पूरे देश की बात है.' गंभीर ने आगे कहा कि अगर हमें अगला वर्ल्ड कप जीतना है तो ऐसे में नए खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. इसमें पंत और सैमसन हैं. उन्हें मौके मिलने चाहिए. आसान शब्दों में कहूं तो भारतीय क्रिकेट को धोनी से हटकर सोचना होगा.