बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने पूर्व टीममेट और NCA हेड राहुल द्रविड़ के साथ कल बेंग्लुरू में मुलाकात करेंगे. साल 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के भविष्य को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे. द्रविड़ ने जुलाई के महीने में NCA का पदभार संभाला था. दोनों पूर्व खिलाड़ी अपने अपने आइडिया की मदद से एक रोडमैप तैयार करेंगे. सौरव गांगुली ने कहा कि उनके पास NCA के लिए कुछ प्लान्स हैं. 30 अक्टूबर को दोनों पूर्व कप्तानों के बीच मुलाकात होगी. मीटिंग में सभी बीसीसीआई के नए नियुक्त किए गए नौकरशाह होंगे. NCA के सीईओ तूफान घोष भी इस दौरान मीटिंग का हिस्सा होंगे. पिछले कुछ सालों से NCA भारतीय क्रिकेट के लिए के लिए एक सप्लाई लाइन का काम करती है. जहां से शानदार खिलाड़ी अक्सर भारतीय टीम में जगह बनाते हैं. सौरव गांगुली इस दौरान नए NCA प्रोजेक्ट पर भी द्रविड़ से बात करेंगे कि कैसे उसपर काम करना है. दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात में बैन से वापस आ रहे पृथ्वी शॉ, चोटिल जसप्रीत बुमराह और हार्दित पंड्या को लेकर भी बात की जाने की संभावना है.